
रायपुर. छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय दौरे पर आए योग गुरु बाबा रामदेव ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह से मुलाकात की. दोनों नेताओं से मिलने के लिए बाबा रामदेव उनके आवास पर गए. इस दौरान गणतंत्र दिवस की शुभकानाएं दीं. साथ ही योग और छत्तीसगढ़ के विकास को लेकर चर्चा हुई. इससे पहले स्वामी रामदेव ने रायपुर में सिटी ऑफ ड्रीम्स में योग शिविर लगाया, जिसमें उनके साथ भारतीय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन और पूर्व आईएएस एनपी सिंह, छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ आईएएस राजेश सिंह राणा ने भाग लिया.
सीएम हाउस में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उनकी पत्नी ने बाबा रामदेव का स्वागत पुष्प गुच्छ, शॉल और श्रीफल देकर किया. इसके बाद दोनों के बीच लंबी बातचीत हुई. इस दौरान योग गुरु बाबा रामदेव ने योग के प्रचार-प्रसार को लेकर सीएम से चर्चा की.

इससे पहले योग गुरु स्वामी रामदेव ने पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह से मुलाकात की. जिसकी तस्वीरें विधानसभा अध्यक्ष ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. स्वामी रामदेव दैनिक भास्कर अखबार के 36 साल पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने छत्तीसगढ़ पहुंचे थे, जिसमें उन्होंने सनातन और योग को लेकर अपनी बातें रखीं.
स्वामी रामदेव के साथ भारती शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन और पूर्व आईएएस एनपी सिंह भी आए. दोनों ने सुबह सिटी ऑफ ड्रीम्स में सुबह योग शिविर किया, जिसमें सिटी ऑफ ड्रीम्स के निवासियों ने हिस्सा लिया. इस दौरान बाबा रामदेव ने योग की महत्ता पर न सिर्फ प्रकाश डाला, बल्कि योग भी करवाया.
योग शिविर में छत्तीसगढ़ शासन ने वरिष्ठ अधिकारी राजेश सिंह राणा ने भाग लिया और बाबा रामदेव का सिटी ऑफ ड्रीम्स में आने के लिए आभार व्यक्त की. साथ ही उन्होंने कहा कि जिम और योग में, योग अच्छा है. उन्होंने स्वामी रामदेव के साथ योग भी किया.
वहीं, एनपी सिंह ने सनातन परंपरा की चर्चा की और बताया कि दुनिया के सभी धर्मों में कैसे सनातन सर्वश्रेष्ठ है. उन्होंने भारतीय शिक्षा बोर्ड के उद्देश्यों की चर्चा की और बताया कि हमको शिक्षा के क्षेत्र में कैसे बदलाव लाने हैं. उन्होंने कहा कि स्वामी जी ने योग के साथ शिक्षा के क्षेत्र में जो अलग जगाया है. वो अपने आप में अद्भुत है. उन्होंने विस्तार से इसकी चर्चा की.