
दिल्ली. नई दिल्ली से पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को हरानेवाले बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा राज्य के नए मुख्यमंत्री हो सकते हैं. ये अब लगभग तय माना जा रहा है, जिस तरह से बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं दिया था और विधानसभा चुनाव में आप संयोजक और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ उतारा, उसी से माना जा रहा था कि अगर प्रवेश वर्मा जीतते हैं, तो बीजेपी उन पर दांव लगा सकती है.
अब प्रवेश वर्मा नई दिल्ली सीट से चुनाव जीत चुके हैं. उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमिश शाह से मुलाकात की है. इसी के बाद से मान जा रहा है कि प्रवेश वर्मा का दिल्ली का नया सीएम बनना लगभग तय है. हालांकि इसकी घोषणा पार्टी विधायकों की बैठक में होगा, लेकिन प्रवेश वर्मा ने अमित शाह से मुलाकात के बाद जिस तरह से सधा हुआ बयान दिया है. उससे भी माना जा रहा है कि उनकी ताजपोशी होगी.