- Advertisement -spot_img
Homeराष्ट्रीयPM Modi: देश को धूर्तता और मूर्खता की राजनीति नहीं चाहिए, दिल्ली...

PM Modi: देश को धूर्तता और मूर्खता की राजनीति नहीं चाहिए, दिल्ली में बीजेपी की जीत पर बोले नरेंद्र मोदी

- Advertisement -spot_img

 

पीएम नरेंद्र मोदी.

दिल्ली. विधानसभा चुनाव में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत पर पीएम नरेंद्र मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं और दिल्ली के लोगों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि जब-जब विजय मिलेगी, तब-तब अपनी नम्रता को छोड़ना नहीं है. उन्होंने कहा कि देश को धूर्तता और मूर्खता की राजनीति नहीं चाहिये. उन्होंने कहा कि हमारा संकल्प है कि देश के एक लाख युवा राजनीति में आएं. हम आज इस बात को फिर दोहरा रहा हूं. उन्होंने कहा कि जिन युवाओं को राजनीति में आना चाहिये, अगर वो नहीं आएंगे, तो ऐसे लोग राजनीति में आ जाएंगे और स्थान बना लेंगे, जिन्हें यहां नहीं होना चाहिये. उन्होंने युमना मैया की जय का नारा लगाया.

भाजपा मुख्यालय में जीत का जश्न मनाने पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि श्लोक पढ़ा और कहा कि हम यमुना को दिल्ली की पहचान बनाएंगे. उन्होंने कहा कि जब हम ये कह रहे हैं, तो ये बड़ा और कठिन काम है. इसमें समय लगेगा, लेकिन हम ये काम करेंगे. उन्होंने गंगा का उदाहरण दिया और कहा कि गंगा की सफाई का काम राजीव गांधी के समय से शुरू हुआ था.

प्रधानमंत्री ने कहा कि ये मोदी की गारंटी है, जिसका मतलब हर गारंटी पूरी होने की गारंटी है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में जब विधानसभा का सत्र शुरू होगा, तो पहले ही सत्र में सीएजी की रिपोर्ट सदन के पटल पर रखी जाएगी, जिसने भी भ्रष्टाचार किया है. उससे पाई-पाई वसूल की जाएगी.

पीएम ने कहा कि हम दिल्ली के लोगों का ये प्यार विश्वास हम सभी पर एक कर्ज है. दिल्ली की डबल इंजन की सरकार दिल्ली का डबल तेजी से विकास करके ये कर्ज चुकाएगी. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस अब अर्बन नक्सल की राजनीति कर रही है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में आपदा वाले भी यही कर रहे थे.

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश की आजादी के बाद ये पहली बार है, जब दिल्ली और एनसीआर में लगनेवाले सभी राज्यों में बीजेपी की सरकार है. पीएम मोदी ने कहा कि इस शानदार और ऐतिहासिक जनादेश के लिए वह दिल्ली की प्यारी बहनों और भाइयों को नमन करते हैं.  इस आशीर्वाद को पाकर वह विनम्र और सम्मानित महसूस कर रहे हैं.

पीएम मोदी ने कहा कि यह हमारी गारंटी है कि हम दिल्ली को विकसित करने, लोगों के जीवन गुणवत्ता में सुधार लाने और यह सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे कि विकसित भारत के निर्माण में दिल्ली की प्रमुख भूमिका हो. बीजेपी मुख्यालय पहुंचने पर पीएम नरेंद्र मोदी का बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने स्वागत किया.

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -spot_img
Related News
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here