
विदिशा. मामा की बेटी की शादी समारोह में शामिल होने आई परिणीता की स्टेज पर डांस करते समय मौत हो गई. बताया जा रहा है कि परिणीता को डांस करते समय हार्ट अटैक हुआ, जिससे वो स्टेज पर गिर गई. मौके पर मौजूद लोगों ने उसको सीपीआर देने की कोशिश की और उसके बाद अस्पताल लेकर गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया. परिणीता के परिजनों ने उसके शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया, जिससे ये साफ नहीं हो पाया, उसकी मौत की असली वजह क्या है.
23 साल की परिणीता गुना के राघोगढ़ की रहनेवाली थी, जो अपने मामा की बेटी की शादी में शामिल होने के लिए विदिशा आई थी. शनिवार को महिला संगीत था और रविवार को शादी थी. महिला संगीत के दौरान परिणीता डांस कर रही थी, तभी अचानक स्टेज पर गिर गई. इसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. उसको मौजूद लोगों ने सीपीआर दिया और इसके बाद अस्पताल ले गये, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
परिणीता की मौत की बात जैसे ही उसकी मां बिंदू जैन को पता चली, उनकी तबियत बिगड़ गयी. वहीं, शादी के घर में मातम का माहौल बन गया. रविवार की जगह शनिवार को ही फेरे करके शादी पूरी हुई. वहीं, परिणीता के पिता सुरेंद्र कुमार जैन इंदौर में इन्वेस्टमेंट फर्म में ब्रांच हेड हैं.
बताया जाता है कि परिणीता अपने माता-पिता की इकलौती संतान थी, उसका एक जुड़वा भाई था, जिसकी 14 साल की उम्र में साइकिल चलाते समय निधन हो गया था, जिसके बाद से परिणीता ही थी, लेकिन उसकी मौत से परिजन टूट गये हैं.