
दिल्ली. उद्योगपति गौतम अदानी के छोटे बेटे जीत अदानी और दिवा शाह की शादी हो चुकी है. सादे समारोह में दोनों की शादी परिवार और कुछ खास लोगों की मौजूदगी में संपन्न हुई. छोटे बेटे और दिवा शाह की शादी पर गौतम अदानी ने 10 हजार करोड़ दान किये हैं, जो स्वास्थ्य, शिक्षा और स्किल डेवलपमेंट पर खर्च किये जाएंगे.
जीत और दिवा की शादी की तस्वीरें गौतम अदानी ने सोशल मीडिया साइट पर शेयर कीं, जिसमें उन्होंने लिखा कि परमपिता परमेश्वर के आशीर्वाद से जीत और दिवा विवाह के पवित्र बंधन में बंध गये हैं. शादी अहमदाबाद में प्रियजनों की मौजूदगी में पारंपरिक रीति रिवाजों और शुभ मंगल भाव के साथ संपन्न हुई. यह एक छोटा और अत्यंत निजी समारोह था, इसलिए हम चाह कर भी सभी शुभचिंतकों को आमंत्रित नहीं कर सके, जिसके लिए मैं क्षमाप्रार्थी हूं. मैं आप सभी से बेटी दिवा और जीत के लिए स्नेह और आशीष का हृदय से आकांक्षी हूं.
गौतम अडानी के छोटे बेटे जीत अडानी और दिवा शाह ने शादी से पहले ‘मंगल संकल्प’ लिया. जिसके तहत 500 दिव्यांग बहनों की शादी के लिए 10-10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी. गौतम अडानी ने जानकारी शेयर करते हुए कहा था कि जीत और दिवा ने हर साल 500 दिव्यांग बहनों की शादी के लिए 10-10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का फैसला किया है.