राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की है. ये मुलाकात उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ के इस्तीफा देने के 24 घंटे के अंदर हुई है, जिसको लेकर अब ये कयास लगाये जा रहे हैं कि हरिवंश को बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है.
वैसे नए उपराष्ट्रपति को लेकर जिन नामों की चर्चा हो रही है. उनमें हरिवंश का नाम सबसे आगे बताया जा रहा है. हरिवंश 2014 से जदयू कोटे से राज्यसभा के सदस्य हैं. वो 2020 से दूसरी बार राज्यसभा के उपसभापति हैं. ऐसे में राज्यसभा के सभापति जगदीप धनकड़ के इस्तीफा देने के बाद से उन्हें स्वाभाविक तौर पर इस पद का दावेदार माना जा रहा है.
वैसे हरिवंश जदयू कोटे से राज्यसभा सदस्य हैं. वो जय प्रकाश नारायण के गांव सिताबदियारा के रहनेवाले हैं. सीएम नीतीश कुमार के करीबी होने के साथ पीएम नरेंद्र मोदी के करीबी माने जाते हैं. वो देश के ख्याति प्राप्त पत्रकारों में शामिल हैं. लंबे समय तक प्रभात खबर के प्रधान संपादक रहे हैं. संपादक के तौर पर उनके कामों की चर्चा होती है. वो धर्मवीर भारती के शिष्य रहे हैं. उनके नेतृत्व में उन्होंने पत्रकारिता के गुर सीखे हैं. वो कोलकाता रविवार में काम कर चुके हैं.
उपसभापति के तौर पर अब तक की उनकी पारी सफल रही है. वो दर्जनों पुस्तकें लिख चुके हैं. साथ ही सत्ता प्रतिष्ठान में उनकी खासी पकड़ हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि नए उपराष्ट्रपति पद के लिए वो सबसे उपयुक्त उम्मीदवार हो सकते हैं.