
दिल्ली. अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से चुनाव हार गये हैं. उन्हें बीजेपी के प्रवेश वर्मा ने चुनाव हराया. कांग्रेस ने यहां से पूर्व सीएम संदीप दीक्षित चुनाव लड़ रहे थे. यानी नई दिल्ली सीट पर जो तीनों प्रमुख प्रत्याशी थे. वो पूर्व सीएम से जुड़े थे. अरविंद केजरीवाल खुद पूर्व सीएम हैं, जबकि प्रवेश वर्मा पूर्व सीएम साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं. वहीं, संदीप दीक्षित पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बेटे हैं.
जब मतगणना शुरू हुई, तो अरविंद केजरीवाल शुरुआती दौर में पीछे चल रहे थे. इसके बाद उन्होंने बढ़त बनायी, लेकिन अंतर कुछ सौ का रहा, इसके बाद प्रवेश वर्मा ने फिर से बढ़त बना ली और वो जीत गये. 13 राउंड की मतगणना नई दिल्ली सीट पर हुई.
इलेक्शन कमीशन के मुताबिक नई दिल्ली की सीट पर अब तक 12 राउंड की मतगणना हुई है, जिसमें प्रवेश सिंह वर्मा ने 3789 वोटों की बढ़त अरविंद केजरीवाल पर बना ली है. अब सिर्फ एक राउंड की मतगणना होनी बाकी है. यानी इलेक्शन कमीशन की साइट के मुताबिक भी प्रवेश सिंह वर्मा की जीत लगभग तय है. वैसे वो चुनाव जीत चुके हैं. जीत का अंतर तीन हजार से ज्यादा वोट हैं.
कालकाजी सीट से सीएम आतिशी ने बढ़त बना ली है. कई राउंड में बीजेपी के रमेश सिंह विधुड़ी से आतिशी पीछे चल रही थीं, लेकिन 10वें राउंड में 989 वोटों से आगे हैं. आतिशी को 41530 वोट मिले हैं, जबकि रमेश सिंह विधुड़ी को 40541 वोट मिले हैं. अब दो राउंड की मतगणना बाकी है.
मालवीय नगर सीट से पूर्व मंत्री सोमनाथ भारती चुनाव हार गये हैं.
इलेक्शन कमीशन जो रुझान और रिजल्ट दिखा रहा है. उसमें बीजेपी 47 सीटों पर आगे है या जीत चुकी है, जबकि 23 सीटों पर आम आदमी पार्टी जीत चुकी है या फिर आगे चल रही है.
जिन चार सीटों के रिजल्ट आधिकारिक रूप से किये गये हैं, उनमें सालीमार बाग सीट से बीजेपी की रेखा गुप्ता 29595 वोटों से जीती हैं. उन्हें 68200 वोट मिले हैं. राजौरी गार्डेन से बीजेपी के मनजिंदर सिंह सिरसा चुनाव जीत गये हैं. उन्हें 18190 वोटों से जीत मिली है. उन्हें 64132 वोट मिले.
जबकि दिल्ली कैंट से आप पार्टी के प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह कादियान जीते हैं. उन्हें 2029 वोटों से जीत मिली है. उन्हें 22191 वोट मिले हैं. वहीं, कोंडली सीट से कुलदीप कुमार जीते हैं. उन्हें 6293 मतों से जीत मिली है. कुलदीप को कुल 61792 वोट मिले.