रायपुर. छत्तीसगढ़ के ज्यादातर इलाकों में अब गर्मी पड़ने लगी है. दिन और रात का तापमान सामान्य से ऊपर पहुंच गया है. ज्यादातर जगहों पर दिन का तापमान 34 से 35 डिग्री के बीच है. यह सामान्य से चार-पांच डिग्री अधिक है.
अब रात का पारा भी 20 डिग्री के करीब पहुंच गया है. मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों में दिन और रात के तापमान में थोड़ी गिरावट के संकेत दिए हैं. हालांकि अभी प्रदेश में मौसम शुष्क है. गुरुवार को रायपुर में अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री रहेगा. यह सामान्य से लगभग पांच डिग्री अधिक है.
हालांकि अभी सुबह और शाम के समय ठंड जैसी स्थिति रहती है, जैसे ही सूरज निकलता है, गर्मी बढ़ जाती है. मौसम विभाग के मुताबिक दिन भर धूप खिली रहेगी. प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्थिति तक पहुंच गया है. अगर आपको सांस लेने में तकलीफ होती है, तो आपको घर के म निकलना चाहिये.