
रायपुर. सुरजन हॉल रायपुर में सुर ताल म्यूजिकल ग्रुप के द्वारा एक बेहतरीन वॉलीवुड गीतों का गुलदस्ता पेश किया गया, जिसमें नए पुराने सभी सदाबहार हिट गीतों का समावेश श्रोताओं की रुचि और पसंद के आधार पर किया गया। हमेशा चुनिंदा गायक गायिकाओं के साथ सफल प्रोग्राम देना इस ग्रुप की परिपाटी रही है.
कार्यक्रम की शुरुआत शैलेन्द्र नायक के द्वारा भजन..जग में सुंदर है दो नाम से….शुरुआत की हुई। गायकों में गोलू शर्मा के द्वारा आया रे खिलौने वाला अनिल नायक के द्वारा जीवन के दिन छोटे सही शैलेन्द्र नायक के द्वारा रंग बरसे भीगे चुनर वाली अतिथि गायक गोलु भारती के द्वारा लाई भी न गई दिलीप रचदानी और तृप्ति के द्वारा कौन दिशा में लेके चला संदीप तिवारी और उषा पॉल ने जिंदगी की न टूटे लड़ी तृप्ति श्रीवास्तव का वादा न तोड़ ऊषा पॉल के द्वारा सूना सूना लम्हा लम्हा कमल मार्वल का प्यार किया नहीं जाता और मनीषा विश्वास के द्वारा जब छाए मेरा जादू आदि गीतों ने माया राम सुरजन हॉल में धमाल मचाया। गीतों का चयन और चुनिंदा गायकों गायिकाओं की उपस्थिति ने सभी संगीत प्रेमियों का भरपूर मनोरंजन किया और सभी ने कार्यक्रम को बेहद सराहा एवं हॉल लगातार तालियों की गूंज से गुंजायमान होता रहा। सुरताल म्यूजिकल ग्रुप की डायरेक्टर मनीषा विश्वास के द्वारा कार्यक्रम में आए सभी सम्मानीय अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया जिसमें प्रीतम टांडी संजय अग्रवाल इत्यादि भी मौजूद रहे।इस सफल आयोजन में मंच संचालन का दायित्व संजय कुमार शर्मा ने बखूबी निभाया और शेरों शायरी से माहौल खुशनुमा बनाए रखा।इसी दौरान गाता रहे मेरा दिल म्यूजिकल ग्रुप के डायरेक्टरऔर वरिष्ठ पत्रकार नवाब कादिर का भी पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मान किया गया। मज्जू जी के द्वारा बेहतरीन आंतरिक सजावट की गई जो आकर्षण का केंद्र रही।अंत में सुरताल म्यूजिकल ग्रुप की डायरेक्टर मनीषा विश्वास के द्वारा सभी संगीत प्रेमियों एवं उन सभी सहयोगियों का आभार प्रकट किया गया जिन्होंने प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से योगदान दिया।