दिल्ली. विधानसभा चुनाव में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत पर प्रतिक्रियाओं का दौर चल रहा है. बीजेपी के सबसे बड़े नेता देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीत को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लंबा पोस्ट लिखा है, जिसमें उन्होंने जनता को सर्वोपरि बताया है. पीएम नरेंद्र मोदी ने लिखा…विकास जीता, सुशान जीता.
पीएम नरेंद्र मोदी ने आगे लिखा…दिल्ली के अपने भाई बहनों को बीजेपी को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए मेरा वंदन और अभिनंदन! आपने जो भरपूर आशीर्वाद और स्नेह दिया है, उसके लिए आप सभी का हृदय से बहुत-बहुत आभार.
दिल्ली के चौतरफा विकास और यहां के लोगों का जीवन उत्तम बनाने के लिए हम कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे, यह हमारी गारंटी है. इसके साथ ही हम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि विकसित भारत के निर्माण में दिल्ली की अहम भूमिका हो.
मुझे बीजेपी के अपनी सभी कार्यकर्ताओं पर बहुत गर्व है, जिन्होंने इस प्रचंड जनादेश के लिए दिन-रात एक कर दिया. अब हम और भी अधिक मजबूती से अपने दिल्लीवासियों की सेवा में समर्पित रहेंगे.
अमित शाह ने लिखा- शराब के ठेकों का जवाब जनता ने दिया

दिल्ली में बीजेपी की जीत पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने लिखा कि जनता को बार-बार झूठे वादों से गुजराह नहीं किया जा सकता. जनता ने अपने वोट से गंदी यमुना, पीने का गंदा पानी, टूटी सड़कें, ओवरफ्लो होते सीवरों और हर गली में खुलेश में शराब के ठेकों का जवाब दिया है.
दिल्ली में मिली इस भव्य जीत के लिए अपना दिन-रात एक करनेवाले बीजेपी के सभी कार्यकर्ताओं, भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा को हार्दिक बधाई देता हूं.
चाहे महिलाओं का सम्मान हो, अनाधिकृत कालोनीवासियों का स्वाभिनान हो या स्वरोजगार की अपार संभावनाएं, मोदी के नेतृत्व में दिल्ली अब एक आदर्श राजधानी बनेगी.
यूपी के सीएम ने दी बधाई

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत पर बीजेपी के नेता और पदाधिकारियों को बधाई दी है. उन्होंने लिखा कि ये अहम जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यशस्वी नेतृत्व और उनकी सर्वहितग्राही, लोक कल्याणकारी और समग्र उत्थान को समर्पित विकासपरक नीतियों पर दिल्ली वासियों के विश्वास की मुहर है. सभी विजयी प्रत्याशियों को बधाई और दिल्ली की सुशासन प्रेमी देवतुल्य जनता-जनार्दन का अभिनंदन.
छत्तीसगढ़ के सीएम ने लिखा- चप्पा-चप्पा भाजपा

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दिल्ली में बीजेपी की जीत पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि ये जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कुशल मार्गदर्शन में कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम और जनता के भाजपा पर अटूट विश्वास की जीत है.
छल-कपट ज्यादा दिन तक नहीं चलता. आप-दा सरकार ने दिल्ली में भ्रष्टाचार, कुशासन, झूठ और अराजकता की सारी सीमाएं लांघ दी थी. दिल्ली की जनता ने इसका करारा जवाब देते हुए प्रदेश को आप-दा मुक्त कर दिया है.