- Advertisement -spot_img
HomeबिहारBihar News: जीटीआरआई डायलॉग के 5वें संस्करण ‘विजन टू विक्ट्री’ का आयोजन...

Bihar News: जीटीआरआई डायलॉग के 5वें संस्करण ‘विजन टू विक्ट्री’ का आयोजन आज

- Advertisement -spot_img

पटना: विकसित और समृद्ध बिहार के सपने को साकार करने के लिए समर्पित जीटीआरआई (ग्रैंड ट्रंक रोड इनिशिएटिव्स) डायलॉग के पांचवें संस्करण के अंतर्गत 8 और 9 फरवरी को ‘विजन टू विक्ट्री’ नामक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. राज्य के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी राजधानी स्थित होटल लेमन ट्री में 10 बजे इसका शुभारंभ करेंगे. बिहार राज्य उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग के चेयरमैन जस्टिस (सेवानिवृत्त) संजय कुमार विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे. कल एक विशेष सत्र में जीटीआरआई के क्यूरेटर अदिति नंदन राज्यपाल आरिफ़ मोहम्मद ख़ान से ख़ास बातचीत करेंगे.

इस दो दिवसीय कार्यक्रम में नीति निर्माताओं से लेकर अकादमिक क्षेत्र व उद्योग जगत की कई हस्तियां, सफल उद्यमी, स्टार्ट अप तथा सिविल सोसाइटी से जुड़े कई दिग्गज हिस्सा लेंगे. आठ सत्रों में विभाजित इस कार्यक्रम में विशेषज्ञों की ओर से विभिन्न ज्वलंत मुद्दों जैसे प्रवासी बिहारियों की राज्य के विकास में महती भूमिका, स्टार्टअप इको सिस्टम की चुनौतियाँ, सांस्कृतिक पुनर्जागरण के ज़रिए ब्रांड बिहार की पुनर्स्थापना, रोजगार सृजन व आर्थिक विकास हेतु पर्यटन को बढ़ावा देना, पर्याप्त आर्थिक निवेश के अवसर पैदा करने समेत सामाजिक विकास संबंधी निवेश की संभावनाओं पर सारगर्भित विचार-विमर्श किया जाएगा.

इसके अलावा दो पुस्तकों एवं जीटीआरआई द्वारा प्रकाशित बिहार जर्नल के दूसरे संस्करण का लोकार्पण भी किया जाएगा। साथ ही, उत्पल कुमार की लिखित ‘एमिनेंट डिस्टोरियंस’ तथा अभय के. की पुस्तक ‘नालंदा: हाऊ इट चेंज्ड द वर्ल्ड’ पर लेखकों से चर्चा की जाएगी. अदिति नंदन के मुताबिक़ इस आयोजन के मुख्य उद्देश्यों में नीति निर्माताओं एवं आम नागरिक के बीच सार्थक संवाद स्थापित करना, अलग-अलग क्षेत्रों में हो रहे नवाचारों से युवाओं को रूबरू करवाना व उद्यमिता को प्रोत्साहित करना, विकसित बिहार की सोच में यक़ीन रखने वाले प्रवासी बिहारियों को एक मंच पर लाना तथा रोजगार पैदा करने के साथ-साथ आर्थिक गतिविधियों को गति देने के लिए एक मज़बूत नेटवर्क की स्थापना करना आदि शामिल हैं.  हमें विश्वास है कि इन अहम विषयों पर सार्थक विमर्श के ज़रिए ज़्यादा से ज़्यादा लोग इस मुहिम से जुड़ेंगे और विकसित बिहार की दिशा में हम और अधिक ताक़त के साथ आगे बढ़ेंगे.

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -spot_img
Related News
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here