- Advertisement -spot_img
Homeछत्तीसगढ़Cyber Thagi: रायपुर में तीन विदेशियों समेत 62 शिकंजे में, 84 करोड़...

Cyber Thagi: रायपुर में तीन विदेशियों समेत 62 शिकंजे में, 84 करोड़ से ज्यादा की ठगी

- Advertisement -spot_img
पुलिस की गिरफ्त में साइबर ठग.

रायपुर. डिजिटल अरेस्ट, गुगल रिव्यू टॉस्क, टेलीग्राम टॉस्क, केवाईसी अपडेट और शेयर मार्केट में निवेश का झासा देकर ठगी करनेवाले 62 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इन पर 1435 केस पूरे देश में दर्ज हैं. जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उनमें तीन नाइजीरियन भी शामिल हैं. ये रायपुर की कलिंगा यूनिवर्सिटी के छात्र हैं.

ये जालसाजी करके दूसरों के खातों में राशि ट्रांसफर कराते थे. इसके लिए इन्होंने हजारों से लेकर लाखों रुपए के किराए पर बैंक एकाउंट ले रखे थे. पुलिस ने ठगी के लिए एकाउंट देने वाले लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की है. साथ बैंक अधिकारियों पर भी कार्रवाई की तैयारी कर रही है.

साइबर क्राइम पोर्टल की रिपोर्ट, बैंक खाते में हुए लेनदेन, एक ही व्यक्ति के अधिक बैंक अकाउंट एवं अन्य तकनीकी साक्ष्य के आधार पर बैंक अकाउंट खुलवाने और अकाउंट का डिजिटल अरेस्ट, शेयर ट्रेडिंग फर्जी एप, क्रिप्टो करेंसी में इंवेस्ट, गूगल रिव्यू टास्क, टेलीग्राम टास्क, बैंक केवाइसी अपडेट एवं गूगल सर्च जैसे साइबर अपराध में उपयोग करने वाले लोगों को पकड़ा गया.

केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा संचालित भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र के पोर्टल के माध्यम से रिपोर्टेड उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक शाखा रायपुर में खुले म्यूल बैंक अकाउंट में अलग-अलग राज्यों में ठगी की रकम डाली गई. साइबर अपराध की कुल रकम 36,48,488 रुपये जमा होने से थाना सिविल लाइन रायपुर में अपराध दर्ज किया गया. जांच के बाद 47 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया.

राजधानी रायपुर से मेहुल विज, देवेंद्र सेन, सौरभ पाल, अशोक लाल बघेल, हरीश सोनकर, तुलसी तांडी, वासु पटेल, दीपक पटेल, दीपक कपूर, पुरुषोत्तम बजाज, सूरज सक्सेना, राहुल नायक, ललित बंश्रे, समीर जनबंधु, प्रीति साहू, लोकेश्वर चंद्राकर, मनोज धीवर, गौतम भारती, टेमन हियाल, उपासना जगत, भारती बाघ, वीणा तांडी, डी. कामराजू, कल्पना खरे, राहुल शर्मा, श्रेया यादव, दीपक छुरा, प्रेमदास मानिकपुरी, आयुष सागर, पंकज भोंडलेकर, नवीन गोस्वामी, भीमाशंकर नायक, संदीप डोंडेकर, अजय निर्मलकर, इंद्र कुमार साहू, अभय अडवानी, सूर्यकांत मंझवार, सौरभ शर्मा, संगीता मांझी, यमन बंजारे, गोविंद यादव को गिरफ्तार किया गया, जबकि राजनांद गांव से गजेन्द्र वर्मा, अफजल खान, प्रवीण कुमार ठाकुर, शेख जीशान, धनेश सेन, शुभम दत्ता, तनिष्क सिंह भाटिया, अरविंद चौरे, रजत श्याम कुंवर, हरीश ध्रुवे, रोशन वर्मा, कमलेश उईके और उमेश तड़स को पकड़ा गया.

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -spot_img
Related News
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here