
रायगढ़. दीपाखोल डैम में अपर कलेक्टर अजय लकड़ा के बेटे जॉय लकड़ा की डूबने से मौत हो गयी है. जॉय छुट्टी मनाने के लिए दिल्ली से रायगढ़ आया था. अपने दो दोस्तों के साथ डैम पर पिकनिक मनाने गया था. इसी दौरान रात 8.30 बजे के आसपास वो डैम में गिर गया था. सूचना पाकर रेस्क्यू टीम रात में ही मौके पर पहुंची. बचाव अभियान चलाया गया, लेकिन जॉय को बचाया नहीं जा सका.
अपर कलेक्टर के डैम में डूबने की खबर जैसे ही मिली, जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. रात में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन जॉय का पता नहीं चला, तो देर रात रेस्क्यू ऑपरेशन बंद कर दिया गया. बुधवार की सुबह गोताखोरों ने फिर से रेस्क्यू अभियान शुरू किया, तो पानी में जॉय लकड़ा का शव बरामद हुआ.
जिस स्थान से जॉय लकड़ा का शव मिला है. वहां गहरा पानी है. बताया जाता है कि रात के समय जब वो पिकनिक मना रहा था. उसी दौरान उसके ईयर बड्स डैम के पानी में गिर गए थे, जिन्हें निकालने के लिए जॉय पानी में उतरा था, लेकिन वो गहरे पानी के अंदर चला गया. जॉय के शव का पुलिस पोस्टमार्टम करा रही है. साथ मामले की जांच भी कर रही है.