
खाटूश्याम ( राजस्थान). भगवान श्याम की नगरी खाटू श्याम में दूसरे अंतर्राष्ट्रीय अग्र विभूति सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें बिलासपुर की अजीता अग्रवाल को अग्र विभूति सम्मान–2025 से सम्मानित किया गया. अजीता को ये सम्मान शिक्षा में क्षेत्र में उपलब्धि के लिए दिया गया है। अजीता ने CLAT की परीक्षा पास की है। सम्मान संस्था के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष राज कुमार मित्तल दिया, जिसे अजीता के पिता मनीष अग्रवाल ने ग्रहण किया। उन्होंने सम्मान को खाटू श्याम के चरणों में अर्पित करके अपना आभार जताया। सम्मान समारोह का आयोजन खाटूश्याम के छत्तीसगढ़ भवन में हुआ। अजीता को सम्मान मिलने से उसके परिजनों और जाननेवालों में खुशी है, वो इसको बड़ी उपलब्धि बता रहे हैं। वहीं, अजीता के पिता मनीष अग्रवाल बेटी को सम्मान मिलने से बेहद खुश हैं। वो कह रहे हैं सम्मान बेटी की मेहनत का नतीजा है, इससे हमारा सिर फक्र से ऊंचा हो गया है।
